रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
कुरावली/मैनपुरी जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवकों ने खेतों में काम कर रहे लोगों से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें एक का सर फूट गया तथा दूसरे का हाथ टूट गया। वहीं इस पूरे मामले में पीड़ितों ने थाना पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव नगला देशी का है। जहां गांव निवासी युवक नीलेश पुत्र रामवीर अपने भाई निर्दोष के साथ खेत में काम कर रहे थे। तभी मंगलवार की सुबह करीब दस बजे गांव निवासी दबंग रामकिशन पुत्र क्रपालसिंह, अवधेश, आमोद पुत्रगण रामकिशन, हरीसिंह पुत्र अनारसिंह निवासीगण नगला देशी थाना कुरावली जनपद मैनपुरी व दो अज्ञात लोगों गाली गलौज करने लगे। जब नीलेश व उसके भाई निर्दोष ने गाली गलौज करने से मना किया। तो सभी उक्त दबंगों ने एक राय होकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें नीलेश का हाथ टूट गया। वहीं निर्दोष का सर फूट गया। जिसपर दोनों भाइयों ने थाना में लिखित तहरीर दी। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस ने दोनों को डॉक्टरी मुआयना के लिए भेज दिया था। वहीं मुकदमा दर्ज कर लिया जा रहा था। वहीं इस पूरे मामले में थाना मामले की जांच कर रही है।