बेवर मे बीमारी के चलते जिला सहकारी बैंक के संचालक शेर सिंह राठौर उर्फ बमभोले का निधन

 

बेवर /मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के क़स्बा बेवर में 15 दिन पूर्व अचानक हुई तबियत खराब आनन फानन मे परिवारी जनों ने लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में कराया था। भर्ती मंगलवार सुबह लखनऊ में हुआ निधन अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय लोगों समेत जनप्रतिनिधियों का सुबह से उनके आवास पर लगा तांता मुख्य रूप से जनपद फर्रुखाबाद के सहसपुर तथा वर्तमान में नवीगंज निवासी थे। शेर सिंह राठौर उर्फ बमभोले जिला सहकारी बैंक के संचालक।