गेंहू के खेत में पानी लगाने गए किसान का शव खेत में पड़ा मिला फैली सनसनी

 

भोगांव /मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र के गांव टोडरपुर में गेहूं के खेत सोमवार रात पानी लगाने गए किसान का शव मेड किनारे पड़ा मिला।देर रात तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने खेत मे जाकर देखा तो किसान का शव खेत मे ही पड़ा था।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार ग्राम टोडरपुर निवासी भारत सिंह50वर्ष पुत्र श्री राम जाटव सोमवार शाम को अपने गेंहू के खेत मे पानी लगाने गए थे।देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई।जब उन्होंने खेत पर जाकर तलाश किया तो भारत सिंह का शव मेड किनारे पड़ा मिला।परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी समेत फोरेंसिंक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।जांच के बाद मौत का कारण जानने हेतु किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया प्रथम दृष्टया ह्र्दयगति रुकने से मौत होना प्रतीत होता है।परिजनों की सूचना पर मौत का कारण जानने हेतु शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।