सूरतगंज में संचालित सस्ते राशन की दुकान स्वामी के विरुद्ध ग्रामीण हुए लामबंद

  • सुनीत मिश्रा
    सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल

    बाराबंकी की तहसील रामनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सूरतगंज में संचालित सस्ते राशन की दुकान समय पर नहीं खुलती है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा चुके हैं।जिसको संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर दर्जनों कार्ड धारकों से उनकी समस्याएं सुनी। लाभार्थियों ने बताया कि कोटेदार केतकी देवी वैष्णवी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्धारित समय पर राशन वितरण नही करती है।आए दिन कार्ड धारकों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं अंत्योदय कार्ड धारक इसरार अहमद ने बताया कि पिछले माह चीनी वितरण किया गया था परंतु आज तक उन्हे तीन किलो चीनी नही मिली। मोहम्मद आफताब,सायरा बानो सैय्यद अली,कलीम,खैरूल, मुन्नू आदि ने बताया कि राशन लेने में ज्यादा भीड़ होने के चलते काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। शिकायत कर्ताओं के लिखित बयान दर्ज करके क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार से जवाब तलब कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। अब देखना यह है कि कार्यवाही कहां तक परवान चढ़ती है।