जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा वैस्ट ने दीवाली धमाका में की उपहारों की बौछार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा वैस्ट ने स्थानीय होटल में जा. विजय शोरावाला की अध्यक्षता में झिलमिलाती रंग-बिरंगी झालरों की नयनाभिराम रोशनी के मध्य दीवाली धमाका करते हुए आकर्षक उपहारों की जम कर बौछार की जिसमें लकी ड्रा विजेताओं डॉ. नवीन कुमार, मुकेश वर्मा, सुनील अग्रवाल, अनिल शर्मा एड.भरत अग्रवाल एवं कोविड-19 के लॉकडाउन पीरिएड में संस्था द्वारा ऑनलाइन करायी अंताक्षरी, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं, हाऊजी विजेताओं एवं जायंट्स अनिल, भरत, अपूर्व, हर्ष, रामनिवास, राहुल, संजय अग्रवाल, राजीव, रोहित गर्ग, संजय, मनोज खंडेलवाल, राजेश गुप्ता ‘डब्बू’, डॉ. राजन रिज़वी, दीपक गुड़ेरा, मनोज शर्मा, पंकज अरोड़ा, राजीव दुबे, राजेश गोयल के दाम्पत्य जीवन की नवंबर माह में ही वर्षगांठ होने पर सभी ने संयुक्त रूप से केक काटा व एक-दूसरे को बधाईयां दीं जिन्हें अध्यक्ष विजय शोरावाला, प्रशासनिक निदेशक जगदीश चावला व प्रथम महिला रश्मि अग्रवाल ने आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया! कार्यक्रमान्तर्गत जा. राम सरीन एड. ने अपनी कविताओं व रसीले चुटकुलों से सभी को गुदगुदाया।
डॉ. नवीन कुमार व डॉ. भावना वार्ष्णेय ने फिल्मी गीतों पर उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति दी। हाऊजी संचालक शोभना कुलश्रेष्ठ व कार्यक्रम संचालक मनमोहन गुप्ता को अध्यक्ष विजय शोरावाला व प्रथम महिला रश्मि अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये! अंत में डी.ओ.ए. जगदीश चावला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. विकास दुबे, अनुराग अग्रवाल, मुकेश सिंघल, अमित अग्रवाल सी.ए., प्रदीप कुलश्रेष्ठ, संजय भटनागर, मनीषा गुप्ता, रेनू चावला, सुमन शर्मा, शेला रिज़वी, सीमा गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, मीरा ब्ल्यू डॉट, श्वेता सिंघल आदि थे।