50 हजार की चौथ न देने पर व्यवसाई को मारी गोली अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

चौबिया पाडा क्षेत्र में रंगदारी के रूप में ₹50000 की चौथ ना देने पर दुकानदार को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल करने के आरोपी शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
10 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के गजा पायासा इलाके में अमित चतुर्वेदी नामक दुकानदार पर क्षेत्र के अपराधी किस्म के युवक आशीष चतुर्वेदी उर्फ मोनू पुत्र विनोद कुमार उर्फ ढोले मोहल्ले दार ने गोली चलाई थी जो कि अमित चतुर्वेदी की जांघ पर लगी थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 386 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश प्रारंभ की थी।
एसएसपी के निर्देश पर शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए होली गेट पुलिस चौकी प्रभारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाई गई जिसने आज त्वरित कार्रवाई करते हुए मोनू चतुर्वेदी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की है।