चुनाव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ व थाना प्रभारियों के साथ की अंतर्जनपदीय बॉर्डर गोष्ठी

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल मिठास द्वारा थाना बेवर की नवीगंज चौकी पर जनपद मैनपुरी ,कन्नौज एवं फर्रुखाबाद के पुलिस अधिकारीगणों के मध्य अंतर्जनपदीय/बॉर्डर गोष्ठी आयोजित की गई,गोष्ठी के दौरान लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में बॉर्डर चेक पोस्टों पर सतर्कता बढ़ाकर नियमित रूप से चुस्त व मुस्तैद रूप से चेकिंग कराये जाने,अवैध शराब/अवैध शस्त्रों/नशीले पदार्थ आदि अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने आदि विषयों पर विचार विमर्श के पश्चात आवश्यक निर्णय लिए गए। साथ ही बॉर्डर के थाना क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम हेतु हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी, चिन्हित अपराधियों/आपराधिक छवि के लोगों की निगरानी तथा अपराध से जुड़ी सूचनाओं को आपस में समन्वय बनाकर साझा करने पर भी निर्णय लिया गया। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी भोगांव सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ओमप्रकाश शर्मा,प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ जितेंद्र प्रताप सिंह, थानध्यक्ष सकरावा शशिकांत कन्नौजिया ,प्रभारी निरीक्षक किशनी अनिल कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक बेवर महाराज सिंह भाटी, थानाध्यक्ष विशुनगढ़ देवेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद मनोज कुमार उपस्थित रहे।