संदेश महल
हरगांव (सीतापुर)।थाना क्षेत्र मे रिश्ते मे जीजा ने ही शाली की अपने दोस्त के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी। देर रात हुये इस हत्याकांड से गांव मे सनसनी फैल गयी।
थाना क्षेत्र के मल्लापुर गांव निवासी कुरैशा (36) की बुधवार की देर रात चाकुओं से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका के पति याहिया खान उर्फ पुग्गू की तीन माह पूर्व कैंसर बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बुधवार शाम किसी बात को लेकर मृतका कुरैशा की आरोपियों अनीस व शमीम से तकरार हो गयी थी। जिससे नाराज अनीस व शमीम मौका पाकर धारदार चाकू लेकर उसके घर आ धमके और गला रेतकर उसकी हत्या कर फरार हो गए। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण जब मृतका के घर पर पहुंचे तो देखा कि मृतका खून से लथपथ पडी है।ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय मय फोर्स के साथ आनन फानन में घटनास्थल पहुंच कर घायल को सीएचसी हरगांव भेजवाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर अनीस व शमीम निवासी अगुवापुर मजरा मल्लापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मृतका के परिजनों ने बताया कि शमीम मृतका के बुआ का दामाद था जो रिश्ते मे मृतका का जीजा लगता था। मृतका अनीस व शमीम से जरी (चिकन) के पीस लेकर कढाई का काम करती थी उसी माध्यम से आरोपियों का मृतका के घर आना जाना लगा रहता था।ये लोग मृतका पर बुरी नजर भी रखते थे। क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया नामजद आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।