सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल
गांजरी इलाके में बैराजों से छोड़े जा रहे लाखों क्यूसेक पानी से गांजरी क्षेत्रों में घाघरा और शारदा नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा। दोनों नदियों का बढ़ता जलस्तर देख तटीय लोगों की धड़कनें तेज होती जा रहीं। शारदा और घाघरा बैराजों से दो दिनों में करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी शारदा और घाघरा नदियों में छोड़ा गया है। नदियों के जलस्तर बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिम्मेदारों की मानें तो अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं।
विकासखंड रेउसा इलाके में खीरी जिले के बैराजों में शारदा बैराज से 75 हजार क्यूसेक, बनबसा बैराज से करीब 93 हजार क्यूसेक पानी दो दिनों में डिस्चार्ज किया गया है। अफसरों की मानें तो क्षेत्रों में यह पानी कोई खास असर नहीं कर पाएगा।लगातार बारिश और बैराजों से छोड़े गए पानी से सहमे हुए ग्रामीण उच्च स्थान की जुगत में जुटे हुए है। ग्रामीणों की माने तो बारिश के पानी से लगातार नदी नाले पहले से उफना चुके हैं। और बैराजों से छोड़े जा रहे पानी से लोगों की मुश्किलें किसी भी वक्त खड़ी हो सकती हैं।