पोल लगाने के नाम पर एक लाख की ठगी दी थी बुल्डोजर से घर गिराने की धमकी

पीएन सिंह
बाराबंकी संदेश महल
जनपद में ठगों ने बुलडोजर से मकान गिराने का खौफ दिखा कर एक लाख रुपए ऐंठ लिए। ठगों की धमकी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। फोन पर ठगों ने सरकारी कर्मचारी बन कर पीड़ित को खेत में लगाने के लिए तार और खंबे न लेने पर बुलडोजर से मकान गिराने और जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने पैसे दे दिए तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन निकट कोठीडीह कालोनी निवासी राम खेलावन के मुताबिक, 16 जून को उसके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को सरकारी कर्मचारी बता कर पेश किया। उसने कहा कि आपके खेत में लगाने के लिए सीमेंट के खम्भे और लोहे के तार सरकार की तरफ से आए हैं। इसको ले लीजिए। राम खेलावन ने उसे लेने से इंकार कर दिया। इस पर ठगों ने उसे धमकी दी।
राम खेलावन को दो दिन बाद 18 जून को फिर उसी शख्स ने फोन पर बताया कि तुम्हारे खिलाफ हाईकोर्ट से 7 लाख रुपए जुर्माना और 2 लाख रुपये वसूली की नोटिस आई है। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने फोन पर कहा कि शहर क्षेत्र के हाइवे स्थित हैदरगढ़ बाईपास पुल के नीचे आकर अपना तार और खम्भे ले जाओ। वह ट्राली पर हैं। इसको ले लो नहीं तो एक घंटे बाद तुम्हारा मकान बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।
राम खेलावन के मुताबिक मकान गिरने के खौफ से मैं मौके पर गया तो, वहां पर गाड़ी में करीब 6 से 7 लोगों ने लखनऊ पुलिस बता कर खम्भे और तार न लेने पर जेल भेजने की धमकी देने लगे। बदमाशों ने कहा कि अभी एक लाख रुपए दे दो, नहीं तो तुम्हारा मकान बुलडोजर से गिरा दिया जाएगा। इस पर उन्होंने एक लाख रुपए लेने के बाद धमकी देकर वहां से छोड़ दिया। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि ठगी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।