सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल
संपत्ति विवाद के चलते बड़े बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान पिता अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। हत्या के बाद छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई और भाभी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना मानपुर थाना इलाके की है। ग्राम मिर्जापुर निवासी बुजुर्ग रामपाल यादव के दो बेटे राम सुशील यादव व मिथिलेश यादव हैं। बताया जाता है कि बुजुर्ग पिता छोटे बेटे के साथ रहता था और घर की कुछ जरूरत के लिए मृतक रामपाल ने बैंक से लोन ले रखा था।
बैंक का लोन जमा करने के चलते पिता रामपाल ने कुछ महापुर अपनी आठ बीघा जमीन ग्राम प्रक्रिया निवासी आयात के हाथों 8 लाख रुपए में बेचकर 6 लाख रुपए बैंक में जमा कर दिए थे। शेष 2 लाख पिता अपने साथ रख कर घर की जरूरत को पूरा करता था। आरोपी बड़े बेटे को यह अंदेशा था कि पिता सब कुछ छोटे बेटे को ही दे रहे हैं और इसी के चलते दोनों भाइयों में अक्सर विवाद हुआ करता था।बताया जाता है कि घर में लगी कुछ ईंटों को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के दौरान ही संपत्ति को लेकर जब बात हुई तो पिता ने बीच बचाव कर मामले को खत्म कर दिया। छोटे बेटे का आरोप है कि इसी आक्रोश के चलते ही बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मानपुर पुलिस और सीओ सर लहरपुर ने परिजनों के बयान दर्ज कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जिला मुख्यालय भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है।