बगैर मान्यता के दर्जनों चल रहे हाईस्कूल इंटर कॉलेज

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
रामनगर बाराबंकी महादेवा क्षेत्र में दर्जनों विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त अधिकारियों की मिली भगत से चल रहे हैं। आज तक विभाग द्वारा इन्हें चेक नहीं किया गया।


समाचार विवरण के अनुसार सूरतगंज विकासखंड के महादेवा क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों को छोड़कर कोई भी हाई स्कूल व इंटर कॉलेज सरकारी नहीं है। जिससे परिषदीय विद्यालय में शिक्षण ग्रहण के बाद बच्चों को नजदीक में कोई विद्यालय मिल सके। इसका फायदा उठाते हुए प्राइवेट विद्यालयों के संचालक मनमाने ढंग से छात्रों से झूठ बोलकर पैसे वसूली करते हैं और अभिभावकों को धोखा देकर बिना मान्यता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कॉलेज चला रहे हैं ।आज तक जिला स्तर का कोई भी विभागीय अधिकारी इन विद्यालयों को चेक नहीं किया। नहीं तो ऐसे विद्यालय क्षेत्र में बहुत पहले बंद हो जाते। शासन का सख्त आदेश है कि क्षेत्र में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे ग्रामीण जनता को ऐसे विद्यालय संचालक झूठ बोलकर उनसे ठगी ना कर सके। फीस के नाम पर अभिभावकों से इतना पैसा लिया जाता है कि अभिभावक परेशान हो जाते हैं। इस क्षेत्र में कुछ ऐसे विद्यालय हैं जिनकी कक्षा 5 से 8 तक ही मान्यता है। फिर भी हाई स्कूल और इंटर की कक्षाओं का बोर्ड लगाकर बच्चों का फर्जी ढंग से दाखिला कर रहे हैं ।बहुत से ऐसे विद्यालय हैं जहां पर बच्चों की खूब संख्या है, लेकिन उनके बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कमरा नहीं है। बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चो को अन्य विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर अभिभावकों से फीस के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का परिधान और किताबों में काफी खर्च आता है ।क्योंकि विद्यालय संचालक दुकानदारों से मिलकर उनसे कमीशन जम कर लेते हैं। जिसके चलते अभिभावक परेशान होते हैं ।कई अभिभावकों ने इस संबंध में तहसील दिवस में शिकायत भी की थी।लेकिन आज तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक बिना डिग्री के बच्चों को उच्च शिक्षा दे रहे हैं ।जबकि विद्यालय के संचालकों द्वारा इन्हें मानदेय के नाम पर बहुत कम पैसा दिया जा रहा है ।तथा समय-समय पर प्रचार के लिए इन्हें घर-घर जाकर लोगों से मिलना होता है और झूठ बोलकर विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलाने का वादा लेते हैं। एक बार प्रवेश होने के बाद फीस के नाम पर वसूली शुरू कर देते हैं ।बहुत से अभिभावकों की शिकायत है की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक इन विद्यालयों से मोटी रकम लेते हैं ।इसलिए इनकी चेकिंग नहीं करते हैं ।महादेवा के आसपास में अनेक ऐसे विद्यालय चल रहे हैं ।जबकि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को खाने से लेकर पढ़ने तक सभी सामग्रियां फ्री मिलती हैं ।फिर भी इन विद्यालयों में बच्चों की संख्या बहुत कम होती है ।क्योंकि बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयोंके अध्यापकों द्वारा अनेक लुभाने लालच दिए जाते हैं ।जिसके चलते अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला ऐसे विद्यालय में करा देते हैं और जीवन भर उन्हें पछताना ही रहता है।