इकलौते बेटे की आदतों से अजिज पिता ने उठाया यह कदम सुनकर होंगे हैरान

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जिले में 12 साल के इकलौते बेटे की आदतों से परेशान होकर पिता ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिसकर्मियों ने पिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बेटे को घर में रखने के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने बच्चे को बाल सुधार गृह भेजने के लिए चाइल्डलाइन को सौंप दिया है।
गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व कस्बा घिरोर में एक 12 वर्षीय बालक घूमते हुए मिला तो लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बालक को सुरक्षा में लिया और परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई। बालक ने अपना नाम और खुद को गांव एलाऊ थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर का रहने वाला बताया। अपने पिता का मोबाइल नंबर भी बताया। थानाध्यक्ष पहलवान सिंह ने बालक के पिता से बात की और कहा कि वह अपने पुत्र को यहां से ले जाएं। इस पर पिता ने साफ-साफ कह दिया कि बालक की हरकतों से वह परेशान हैं। बालक की हरकतों के कारण कई बार ग्रामीण उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। अब वह किसी कीमत पर बेटे को अपने घर पर नहीं रखना चाहते। और बुलाने नहीं आया।।