रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
घिरोर थाना क्षेत्र के करहल रोड पर तहसील के पास मोटर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोले पुत्र दुर्वेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी अचलपुर थाना औंछा जिला मैनपुरी अपने बहनोई संदीप मिश्रा निवासी लपगवां थाना घिरोर आया हुआ था किसी काम के लिये मोटर साइकिल से बाजार से वापस लपगंवा जा रहा था तहसील के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे भोले गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र घिरोर पहुंचाया गंभीर स्थिति को देखते हुये सैफई रैफर कर दिया गया है।