रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना दन्नाहार में राष्ट्रीय बाल दिवस पर कु राम चन्द्र महिला डिग्री कालेज की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कु0 हेमा पाल पुत्री मिलाफ सिंह गांव पुखरा को राष्ट्रीय बाल दिवस पर एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनाया गया।
थाना अध्यक्ष हेमा पाल ने सबसे पहले थाने का निरीक्षण किया एवं थाने में आधा दर्जन से अधिक जनसमस्याओं को सुना व दो समस्याओं पर पुलिस टीम को लेकर समस्या का मोके पर निस्तारण करवाया गया और बाकी समस्याओं के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया गया एक दिन की थाना अध्यक्ष बनी हेमा पाल ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जब हेमा पाल के शिक्षकों ने सवाल किया तो हेमा पाल ने कहा कि कानून के दायरे में सभी लोग बराबर होते है कोई छोटा बड़ा नहीं होता है कोई भी व्यक्ति कानून के नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्य वाही होगी।