20 लीटर अवैध कच्ची शराब व यूरिया के साथ आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में पुलिस ने नगर की गिहार कॉलोनी में छापामार कार्रवाई करते हुए पॉलिथीन में शराब पैक कर रहे दो आरोपियों को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया सहित गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस के उपनिरीक्षक अजय मलिक, राजकुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ नगर के कोतवाली के निकट लगी गिहार कॉलोनी में छापामार कार्रवाई की। वहीं कार्यवाही के दौरान पुलिस ने बरामदे में पॉलिथीन में शराब पैक कर रहे राहुल पुत्र अजय तथा चैंपियन पुत्र जाहर सिंह निवासीगण गिहार कॉलोनी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से गिहार कॉलोनी में हड़कंप मच गया।