ग्राम समाज भूमि पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष

रिपोर्ट
कार्यालय
लखनऊ संदेश महल समाचार

जिला लखीमपुर-खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव नौरंगपुर में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव नौरंगपुर में ग्राम समाज की जमीन पर रामगोपाल व श्रीकांत कब्जा करने लगे। जिसका अतुल आदि ने विरोध किया। इस दौरान हुई कहासुनी में बात बढ़ गई। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होने लगा। मारपीट में अतुल, अंकित, रामकृष्ण,पंकज,श्रीकांत,विपिन, रामगोपाल,दीपक,दीपक पुत्र शिवकुमार, अनुज,घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अंकित,अतुल, रामकृष्ण,श्रीकांत,पंकज और विपिन को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रभारी निरीक्षक हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिलते ही दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी।