शराब की बोतल से भरी कार यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी चालक फरार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

सुरीर यमुना एक्सप्रेस वे पर शराब से भरी कार पलट गई। चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 92 के समीप रात को दिल्ली से आगरा की ओर जा रही कार अचानक पलट गई, पुलिस की मानें तो कार पलटते ही चालक फरार हो गया,पुलिस मामले को छिपाने व मिनिमाइज करने में जुट गई क्यों कि कार पलटने के बाद पहुंचीं टोल पुलिस ने कार की डिक्की खोली तो देखा उसमें महँगी क्वालिटी की शराब की पेटियां भरी थीं जिसमें से कुछ बोतलें कार पलटने से टूटने की बात भी पुलिस द्वारा बताई जा रही है। इतने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी के संज्ञान में पूरा मामला आया तो थाना पुलिस से जानकारी की गई, अधिकारी के संज्ञान में मामले के आते ही आनन फानन में पांच पेटियां शराब गाड़ी से बरामद दिखाते हुए अभियोग पंजीकृत कर दिया गया। सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि कार में पांच पेटियां ही बरामद हुई थीं,कुछ बोतलें गाड़ी पलटने से टूट गई थी।