वृन्दावन के दर्जनों इलाके कोरोना के चलते किए सील संख्या हुई 100

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि मथुरा शहर थाना कोतवाली के अन्तर्गत रामनगर, राधिका धाम, होली गेट पटवागली, जनरल गंज , कम्पूघाट, महोली रोड़ की पोर, थाना वृन्दावन के अन्तर्गत बसेरा बैकुण्ठ, कैमारवन, राधानिवास, संत काॅलौनी परिक्रमा मार्ग, थाना गोविन्द नगर के अन्तर्गत कच्ची सड़क, वृन्दावन गेट, जयसिंहपुरा, महाविद्या कालौनी, थाना सदर बाजार के अन्तर्गत केरफ 56 एपीओ, थाना हाईवे के अन्तर्गत चन्दनवन फेस 1, सेंटपोज कालौनी एटीवी, नवादा, औरंगाबाद, राधावेली, चन्दनवन, थाना रिफाइनरी के अन्तर्गत 330 एमआर नगर एवं थाना जमुनापार के अन्तर्गत लक्ष्मी नगर, लक्ष्मीनगर राया मांट रोड़ मथुरा के कुछ एरियाओं को कोविड-19 के निर्देशानुसार सील्ड किया जाता है।
वही थाना कोतवाली मथुरा के अन्तर्गत भरतपुर गेट, मछली मण्डी, बाल्मिकी बस्ती, होलीगेट, आर्मी गार्डन कृष्णानगर, थाना वृन्दावन के अन्तर्गत मीरा 7 आई, 102 ओमेक्स, सदर बाजार के अन्तर्गत 32/19 बी सिविल लाइन, नटवर नगर, महेन्द्र नगर, थाना रिफाइनरी के अन्तर्गत 1/80 एमआर एवं थाना जमुनापार के अन्तर्गत लक्ष्मीनगर राया मांट रोड़ मथुरा को सील्ड मुक्त किया जाता है।