एक आश्रम में दो साधुओ की मौत एक कि हालत गंभीर

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना गोवर्धन क्षेत्र में गिरिराज बाग के पीछे स्थित आश्रम में शनिवार 21 नवम्बर की सुबह संदिग्ध हालत में दो साधुओं की मौत हो गई, जबकि एक साधु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साधुओं की हालत चाय पीने के बाद बिगड़ी।आश्रम में साधुओं की मौत की खबर पर प्रशासन में खलबली मच गई।

डीएम,एसएसपी पहुंचे मौके पर

फोरेंसिक टीम ने आश्रम में की जांच

गिरिराज बाग के पीछे बने आश्रम में तीन साधु गोपाल दास (55) निवासी गांव दलौता, वृंदावन, श्याम सुंदर दास (60) निवासी गांव पेंठा गोवर्धन और रामबाबू दास (60) निवासी कसबा गोवर्धन रहते थे। तीनों पिछले एक साल से आश्रम में रहकर भजन साधना कर रहे थे। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार सुबह करीब दस बजे आश्रम में चाय पीने के बाद तीनों साधुओं की तबियत बिगड़ गई।तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गोपाल दास और श्याम सुंदर दास को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रामबाबू दास की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।