रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
फूस की झोपड़ी में आग लगने से मासूम की जलकर मौत हो गई है,एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
गौरतलब हो कि जिला मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी में दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव में स्थित बंजारा डेरा में रात दीपक की लौ से एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे झोपड़ी में सो रहे पांच साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने झुलसे मासूम को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी निवासी निजाम पुत्र अजमेरी मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। वह गांव में झोपड़ी डालकर रहता है। शनिवार की रात दीपक की लौ से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। जिस वक्त घटना हुई, परिवार के लोग झोपड़ी में सो रहे थे। जब तक झोपड़ी में मौजूद लोग बाहर निकल पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया।ग्रामीणों की मदद से आग में फंसे लोगों को निकाला गया। घर के बाकी सदस्य तो झोपड़ी से बाहर निकल आए, लेकिन निजाम का पांच वर्षीय पुत्र इसराज और डेढ़ वर्षीय शौकीन झोपड़ी में ही रह गया। शौकीन को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन इसराज के ऊपर जलता हुआ छप्पर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग पर काबू हो जाने के बाद फायर बिग्रेड पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।