रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता तहसील के ग्राम लाडपुर में सती मैया की कृपा से एवं सभी लोगों के सहयोग से घोड़ा एवं घोड़ी डांस कंपटीशन का भव्य आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ ठाकुर राजपाल सिंह पूर्व चेयरमैन छाता , ठाकुर चरण सिंह जादौन पूर्व जिलाउपाध्यक्ष किसान मोर्चा , ठाकुर पूरन सिंह जादौन सहित सभी साथियों तथा द्वारा एक साथ फीता काट कर किया गया। एवं इसके साथ ही सियाराम घोड़ी वाले , महावीर सिंह और गाँव की द्वारा वहां उपस्थित सभी उपस्थित जनों का साफा एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।