रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मिट्टी खनन में लगी जेसीबी के दो चालकों ने एक युवती को घर से अगवा कर खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रात में काफी तलाश की।भोर में गांव के पास माइनर के किनारे पीड़िता अचेत हालत में पड़ी मिली है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
यह वारदात सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ हुई। शनिवार देर शाम को 18 वर्षीय युवती को दो युवकों ने उसके घर से अगवा कर लिया। गांव से कुछ दूर खेत में उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। अपहरण के दौरान घर के दूसरे हिस्से में मौजूद युवती के छोटे भाई व नेत्र से दिव्यांग पिता को भनक तक नहीं लगी। दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए गए युवती के बड़े भाई ने देर शाम गांव में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन कर बहन से बात कराने के लिए कहा। वह रिश्तेेदार घर पहुंचा तो युवती नहीं मिली। उसके भाई और पिता को जानकारी देकर लौट वह गया। उसी दौरान घर से कुछ दूर खेत में दो लोग एक युवती को पकड़े देखे गए।
जानकारी पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। रात भर ग्रामीण और पुलिस कर्मी लापता युवती की तलाश करते रहे। रविवार भोर में नहर के किनारे युवती अचेत हालत में मिली। उसने घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर एएसपी दक्षिणी मनोज पांडेय भी मौके पर पहुंचे। सुबेहा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता का बयान लेकर चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता के छोटे भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थानान्तर्गत सदरपुर निवासी मुदस्सिर व गोंडा के नवाबगंज थानान्तर्गत चौबेपुर निवासी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण में मिट्टी की पटाई के लिए जेसीबी के चलाते थे।