शासन के शौतेले व्यवहार से किसान परेशान नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

रिपोर्ट
जेपी रावत/ प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मातहत ही उनके आदेशों को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। शासन के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने यह जानकारी लेना मुनासिब नहीं समझा कि नगर पंचायत द्वारा खुलेआम कूड़े के ढेर में आग लगाने से वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ अन्य कौन कौन से नुकसान हो सकते हैं।
इस तरह नगर पंचायत द्वारा खुलेआम कूड़े के ढेर में आग लगाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों की जुबानी है कि सारे नियम कानून सिर्फ किसानों के लिए बनें है। आखिर किसके आदेश से कूड़े को जलाया गया और किस अधिकारी ने आदेश दिया है।

गौरतलब हो कि यदि बात करते हैं किसानों की तो कुछ समय पूर्व जिला मैनपुरी में पराली जलाने के सम्बंध कई किसानों को जेल की हवा खाने के साथ जुर्माना का भी शिकार होना पड़ा।
रविवार की शाम नगर पंचायत कुरावली में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी।जीटी रोड स्थित रामलीला मैदान में नगर का निकला गंदा कूड़ा कचड़ा का ढेर लगाया जाता रहा है।उसी ढेर में नगर पंचायत द्वारा आग लगा दी जाती है।आग की लपटें धूं धूं जहरीला धुंआ देती नजर आ रही है।जिससे जीटी रोड से निकलने बाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
किसानों का कहना है कि किसान पराली जला दे तो उसको जेल की हवा खानी पड़ती हैं। अगर यही काम प्रशासनिक मातहत करें तो उसके लिए आखिर कौन सा कानून बना है। कुछ इस तरह शासन के शौतेले व्यवहार से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।