रिपोर्ट
जेपी रावत
संदेश महल समाचार
मूंछे हो तो मूलचंद जैसी वर्ना…… जो अब सिर्फ यादों में रह गई है। कुचामन के निकटवर्ती ग्राम आनंदपुरा निवासी 48 वर्षीय मूलचंद शर्मा 12 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे।
12 फीट लम्बी मूंछों वाले मूलचंद अब नहीं रहे, कोरोना से निधन, प्रदेश में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।कुचामन सिटी के रहने वाले मूलचंद पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे।
देश में कोरोना का संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 12 फीट लंबी मूछें रखने वाले मूलचंद की मौत 22 नवंबर 2020 की देर शाम हो गयी।मूलचंद दो दर्जन राजस्थानी फिल्मों में विलेन का रोल किया था। वे राजस्थान के कुचामन सिटी के रहने वाले थे। मूलचंद पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गये थे। वह दो बार मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुके थे। इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया।