घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है ब्लाक में जानवरों के चारे में कमीशनखोरी और स्कूल में बच्चों के मध्यान्ह भोजन में कमीशनखोरी से मानवता शर्मसार हो रही है, झीन खाल बजरिया बनकटिया नगवा आजमपुर प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में अनियमितता और मनमानी है मेन्यू के हिसाब से बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है, फल और दूध सालभर से बच्चों को नहीं दिया जा रहा है, बच्चों के गणवेश के लिए आनलाइन मिलने वाले बारह सौ रुपए में कमीशनखोरी की जाती है,जिले के ज्यादातर प्राथमिक विद्यालय और संविलित विद्यालय में मेन्यू के मुताबिक मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है बहुत ऐसे भी प्रायमरी स्कूल है जहां पर फल, दूध और चिक्की नही मिल रही है खलीलाबाद ब्लाक सेमरियावा ब्लाक के लौकी लाला में 90 प्रतिशत प्रायमरी और संविलित विद्यालय में मध्यान्ह भोजन नियमानुसार नहीं दिया जा रहा है, खंड शिक्षा अधिकारी की सांठ-गांठ से खलीलाबाद ब्लाक के प्रायमरी स्कूल और संविलित विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में भ्रष्टाचार चल रहा है, बच्चों के भोजन पर डांका डालने वाले लोग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठे हैं। जिनके मिलीभगत से मध्यान्ह भोजन मेन्यू के हिसाब से बच्चों को नहीं मिल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी की सांठ-गांठ से खलीलाबाद ब्लाक के प्राइमरी स्कूल और संविलित विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में भ्रष्टाचार चल रहा है, बच्चों के भोजन पर डांका डालने वाले लोग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठे हैं जिनके मिलीभगत से मध्यान्ह भोजन मेन्यू के हिसाब से बच्चों को नहीं मिल रहा है।