डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर अधिवक्ता सेवा समिति के तत्वाधान में संगोष्ठी

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जनपद मुख्यालय दीवानी कचहरी के परिसर में शुक्रवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर अधिवक्ता सेवा समिति संतकबीरनगर के तत्वाधान में अधिवक्ता सेवा समिति के अध्यक्ष भास्कर सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम करन एडवोकेट तथा संचालन राम अवतार यादव ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए पद चिन्हों एंव सुझाव पर प्रकाश डालते हुए न्याय नियम, नैतिकता से क्षमता ,न्याय बंधुता शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर रामशरण राव एडवोकेट मुख्य सचिव, दिलीप कुमार एडवोकेट कोषाध्यक्ष, लाल जी यादव, राम ललित चौधरी उपाध्यक्ष बालेंन्दु यादव, संतोष कुमार चौधरी, अजय सिंह चौधरी, महेंद्र चौहान एडवोकेट, समेत तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।