सर्वेश कुमार
बम्होरी अवाहार संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी विकासखंड घिरोर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी अवाहार गांव नादऊ में सरकारी चकरोड पर जबरन प्रधान द्वारा और सचिव द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट लगाई जाने की बावजूद फिर भी प्रधान और सेक्रेटरी निर्माण कार्य करा रहे हैं। एसडीएम घिरोर व तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट लगाई जाने के निर्माण पर रोक लगाने की बावजूद प्रधान की लापरवाही और मिली भगत व गुंडई से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रधान यतेंद्र उर्फ लाला एवं सचिव दबंगई दिखा रहे है। चरण सिंह का कहना है। अधिकारियों ने रिपोर्ट लगाई है चकरोड पर सड़क बनाने की आदेश किए थे। नाली नहीं बनाई जा सकती फिर भी प्रधान और सचिव दबंगई से नाली का निर्माण कार्य करा रहे है। इस पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। अब चुपकी साधे बैठे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है की मेरे खेत में 20 साल से गांव के लोगों ने खेत में पानी चला रहे हैं मना करने पर दबंगई दिखा रहे हैं तब मैंने अधिकारियों से अनुरोध किया और प्रार्थना पत्र सभी अधिकारियों को दिया और आज की रोड तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया। चकरोड की नापतोल होने के बावजूद लेखपाल एवं कानूनगो खंड विकास अधिकारी को भी अवगत कराया था। लखनऊ तक अधिकारियों को अवगत कराया नापतोल के बाद भी रिपोर्ट लगा दी थी कि इस पर नाली नहीं बन सकती है यह अखरोट का रास्ता है। जिस पर नाली नहीं बनाई जा सकती उसके बाद छूट भी प्रधान और सचिन की मिलेगा कैसे दबंगई निर्माण कर कराया जा रहा है जिससे प्रार्थी की फसल में पानी जा रहा है सालों से उसमें काफी नुकसान हो रहा है।