हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के एलाऊ ब्लॉक जागीर क्षेत्र के गांव एलाऊ में चल रही श्री राम कथा के दूसरे दिन आचार्य कृष्णानंद महाराज ने भक्तों को हर-गौरी विवाह की कथा सुनाई। कथा वाचक ने कहा कि माता सती ने अभिमान वश कूंभज ऋषि से श्री राम की कथा को नही सुना और श्री राम पर संदेह किया। उसके बाद माता सती बिना बुलाए अपने पिता के यज्ञ में गई। भगवान शंकर का और अपना अपमान सहन नही कर सकी। योग अग्नि के द्वारा अपने शरीर को जलाकर भस्म कर दिया। लेकिन माता सती ने दोबारा जन्म लिया और जिसके बाद हर-गौरी का विवाह आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। हिमाचल ने कन्यादान दिया। विष्णु भगवान तथा अन्यान्य देव और देव-रमणियों ने नाना प्रकार के उपहार भेंट किए। ब्रह्माजी ने वेदोक्त रीति से विवाह करवाया। विवाह उत्सव का आनंद लेते हुए सभी ने झूमकर नाच कूद कर अपनी हाजिरी लगाई। कथा के अंत में भगवान शंकर के विवाह और दिव्य देवताओं और भूत प्रेतों सहित बारात कि बहुत सुंदर झांकी भी दिखाई गई। इस मोके पर परीक्षित राजेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा, महेश चौहान, दुन्नी चौहान, लायक सिंह, दिनेश कुशवाह, वीरेंद्र बाबू, मुनेश्वर सिंह, राजपाल ठाकुर, भानू प्रताप आदि सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।