महाकुम्भ में बिछड़े बुजुर्ग को परिजनों से मिलवाया

कार्यालय संवाददाता संदेश महल
महाकुंभ में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने परिवार से बिछड़ गए थे, लेकिन महोबा जिले की कबरई थाना पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों से मिलवा दिया। पुलिस की तत्परता और अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश व पंजाब में रहने वाले उनके परिवार से संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि कबरई थाना पुलिस टीम क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान छंगा तिराहे के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति अकेले टहलते नजर आए। पुलिस टीम ने उनसे नाम-पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम रतन चंद (80 वर्ष), पुत्र स्व. दीनानाथ, निवासी ओल्ड मटौर, थाना कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश बताया। बुजुर्ग ने बताया कि वे महाकुंभ में स्नान के लिए परिवार के साथ आए थे, लेकिन रास्ता भटकने के कारण यहां तक आ पहुंचे। थाना कबरई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को अपनी अभिरक्षा में लिया और उन्हें थाने लाकर खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कराई। इसके बाद पुलिस टीम ने उनके परिजनों तक पहुंचने के प्रयास शुरू किए। हिमाचल प्रदेश के संबंधित थाने और अन्य स्थानों से संपर्क करने के बाद कड़ी मशक्कत के उपरांत उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत कबरई थाना पहुंचे, जहां अपने बुजुर्ग को सकुशल देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।