दबंगों ने व्यक्ति के साथ की मारपीट दी जान से मारने की धमकी

फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल
थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम जरखा में दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

फतेहपुर थाना क्षेत्र के जरखा गांव निवासी एजाज अहमद पुत्र हाजी असगर अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जनवरी में गांव के ही अब्दुल रहमान को 50 हजार रुपये मूल्य का आलू बेचा था।विपक्षी ने एक सप्ताह में भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन अब तक पैसे नहीं दिए?

पैसे मांगने पर दबंगई

जब शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पीड़ित ने अपनी रकम मांगी, तो अब्दुल रहमान, मुन्ना, सिराज और जीशान आग-बबूला हो गए? आरोप है कि चारों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया? शोर सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए?

पीड़ित की बड़ी शिकायत
एजाज अहमद का आरोप है कि ये दबंग उसकी एक कृषि भूमि पर कब्जा भी किए हुए हैं?

अब पुलिस क्या करेगी?

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है! अब देखना होगा कि क्या सच में सख्त कार्रवाई होगी या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

error: Content is protected !!