मध्यप्रदेश संदेश महल
हनुमानगढ़ में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक क्षण आया जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत 25 बेड के सरकारी नशा मुक्ति केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया? यह केंद्र जिले में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
जिला कलेक्टर काना राम ने उद्घाटन के दौरान कहा, मुख्यमंत्री जी ने सुशासन दिवस पर कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं,और यह नशा मुक्ति केंद्र निश्चित रूप से जिले के लिए वरदान साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस केंद्र को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए और यहां आधुनिक सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है।योग प्रशिक्षकों से लेकर अनुभवी मनोचिकित्सकों तक, हर जरूरी व्यवस्था की गई है।भविष्य में सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे और अधिक जरूरतमंद लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।
नशा मुक्ति केंद्र— एक नई रोशनी।
हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल ने कहा, “यह केंद्र नशे की चपेट में आए लोगों के लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत करेगा।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, अमित साहू, मनोचिकित्सक डॉ. ओ. पी. सोलंकी, पीएमओ डॉ. शंकर सोनी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
✅ 1: “यह केंद्र इच्छाशक्ति रखने वाले लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है – काना राम, जिला कलेक्टर हनुमानगढ़
✅ 2: “नशा मुक्त समाज की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।हम सबको इस पहल का समर्थन करना चाहिए – प्रमोद डेलू, जिलाध्यक्ष भाजपा हनुमानगढ़
अब वक्त आ गया है— नशे को कहें अलविदा