महोबा संदेश महल समाचार
जनपद महोबा में एक नाग-नागिन की प्रेम कहानी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या हो अगर ये कहानी हकीकत में सामने आ जाए? जी हां, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ऐसी ही अजीब-ओ-गरीब मोहब्बत देखने को मिल रही है। 20 साल की रोशनी पर एक करिया सांप इस कदर फिदा है कि बीते चार सालों में 13 बार उसे डंस चुका है।लेकिन वाह रे मोहब्बत? रोशनी हर बार मौत को मात देकर लौट आती है, और बेचारा सांप फिर मायूस होकर गायब हो जाता है।
गांव में चर्चा का विषय बनी ये अनोखी दास्तान?
मामला महोबा जिले के चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव का है! रोशनी अपने आंगन में बैठी थी कि अचानक उसका प्यार में पागल प्रेमी सांप फिर से आ धमका।बिना किसी हिचक के उसने अपनी जहरीली मोहब्बत का इजहार किया और झटपट बाएं हाथ के अंगूठे पर डंस लिया? परिजनों ने दौड़कर हंगामा किया, लेकिन सांप प्रेमी बिना सगाई-ब्याह किए ही भाग गया।बेचारे परिवार वाले इस ‘प्रेमी’ को मारने की कोशिश करते-करते थक चुके हैं।लेकिन सांप हर बार बॉलीवुड विलेन की तरह “अभी मैं जिंदा हूं!” कहकर गायब हो जाता है।
गांव में उड़ी तरह-तरह की कहानियां?
गांव वालों का मानना है कि ये सांप नहीं, बल्कि रोशनी का कोई पिछले जन्म का प्रेमी है, जो बदला लेने के बजाय अब प्यार की खातिर हर जन्म में उसे डंसने चला आता है। कुछ लोग इसे नाग-नागिन की अधूरी प्रेम कहानी बता रहे हैं, तो कुछ इसे तंत्र-मंत्र का असर मानकर घरों में नींबू-मिर्च टांगने लगे हैं? रोशनी का परिवार अब अस्पताल और झाड़फूंक वालों के बीच शटल कॉक बन चुका है।हर बार सांप के डंसने के बाद वे अस्पताल भागते हैं, डॉक्टर इंजेक्शन लगाते हैं और फिर रोशनी मुस्कुराकर मौत को ठेंगा दिखा देती है?
गांव की महिलाएं कर रही हैं अनोखी दुआ?
गांव की महिलाएं अब भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि इस सांप की शादी कहीं और करा दो, ताकि इसकी एकतरफा मोहब्बत खत्म हो जाए।वहीं कुछ युवा मजाक में कहते हैं – अगर ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा, तो रोशनी को ‘सांप वाली मोहब्बत’ का खिताब दे देना चाहिए?
अब सवाल यह है… क्या ये प्यार की हद है या कुदरत का कोई रहस्य!? कौन सुलझाएगा इस नाग-नागिन की अधूरी प्रेम कहानी का राज़?