syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आकस्मिक डाले गए छापे

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव (कृषि) उ0प्र0 शासन के अनुपालन में जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ टीमों का गठन करते हुए बीजों के निजी,सहकारी प्रतिष्ठानों पर अभिलेखों का मिलान स्टाक के अनुसार तथा गुणवत्ता परीक्षण हेतु बीज के नमूने एवं आकस्मिक छापे डालने के निर्देश दिये।अरविन्द मोहन मिश्र,उप कृषि निदेशक, सीतापुर,बीज निरीक्षक तहसील बिसवाॅ, राजितराम जिला कृषि अधिकारी,बीज निरीक्षक तहसील सदर एवं लहरपुर, रामकुमार यादव,उप सम्भागीय कृषि अधिकारी मिश्रिख,बीज निरीक्षक तहसील मिश्रिख एवं महोली,अख्तर हुसैन,उप सम्भागीय कृषि अधिकारी बिसवाॅ,बीज निरीक्षक तहसील सिधौली एवं महमूदाबाद द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों में नामित बीज निरीक्षकों के द्वारा बीज की दुकानों पर छापे डालने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में जनपद केें कुल 67 दुकानो,प्रतिष्ठानों, व गोदाम आदि पर छापे डाले गये जिसमें से 29 संदिग्ध बीजों के नमूने भी ग्रहीत किये गये तथा तीन दकानदारों को कारण बताओ नोटिस देते हुए चार दुकानों कें लाईसेंस निलम्बित करने की कार्यवाही की गयी।
जिलाधिकारी,द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बीज विक्रय न किया जाय,किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराया जाय। किसी भी स्तर पर मिलावट,नकली,अपमिश्रण युक्त बीज किसी भी विक्रेता के द्वारा विक्रय किया जा रहा है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाय। यदि उक्त आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है, तो जिला कृषि अधिकारी को अवगत करायें। तथा जिला कृषि अधिकारी तुरन्त अपेच्छित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए बीज अधिनियम 1966, बीज नियम-1968 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 के अन्तर्गत कार्यवाही करें। छापेमारी के दौरान निलम्बित दुकानों में मै0 माकूल ट्रेडर्स, खैराबाद,मै0 शंकर ट्रेडर्स, खैराबाद,मै0 ओम सांई ट्रेडर्स, झरेखापुर विकासखण्ड हरगाॅव,मै0 अमन बीज भण्डार लहरपुर विकासखण्ड लहरपुर व कारण बताओ नोटिस मै0 पाण्डेय फर्टिलाइजर्स नैपालापुर, विकासखण्ड खैराबाद ,मै0 अंजनी फर्टिलाइजर्स, खैराबाद,
मै0 मौर्या बीज भण्डार हरगाॅव विकासखण्ड हरगाॅव को दी गई।