syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

डाकघरों के माध्यम से जमा हो सकेंगे ई-जीवित प्रमाण-पत्र- जिलाधिकारी

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार, ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करके व्यवस्थाएं जांची। कोषागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने आये पेंशनर्स से वार्ता करके जानकारी ली तथा उन्हें बताया कि वह प्रमाण-पत्र जमा करने अन्य विकल्पों जैसे-आॅनलाइन, बैंक या डाकघर के माध्यम से भी भेज सकते हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी को आॅनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किये जाने के निर्देश दिये। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि लगभग 18 हजार लोगों द्वारा प्रमाण-पत्र जमा किये जाने थे,जिसमें से लगभग 7500 लोगों ने कोषागार आकर जमा किया। लगभग 3400 लोगों के आॅनलाइन प्रस्तुत किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाये। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराये जाने के दृष्टिगत कोविड हेल्पडेस्क नियमित रूप से संचालित किये जाने एवं दूरी बनाये रखने के लिये गोले बनाये जाने के निर्देश दिये। श्रमदान के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये। सभी काउण्टरों पर उन पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी एवं कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदर्शित किये जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय एवं कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
कलेक्ट्रेट परिसर में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि खाली पड़ी कैण्टीन को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित कराया जाये। साथ ही जनपद में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उत्पादित किये गये उत्कृष्ट उत्पादों के विक्रय हेतु भी इसमें व्यवस्था की जाये, जिससे उनके उत्पादों का विक्रय हो सके तथा स्थानीय उत्पादों के विक्रय को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ समूहों से जुड़ी महिलाओं का सशक्तीकरण भी हो। उन्होंने नाजिर को निर्देश दिये कि वाहनों के खड़ा करने के लिये स्टैण्ड संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। दिन के समय कोई भी लाइट अनावश्यक रूप से न जले यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित समस्त प्रबंध समय से किये जाने के लिये भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक,नगर मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डाकघरों के माध्यम से जमा हो सकेंगे ई-जीवित प्रमाण-पत्र

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कार्यालय कोषागार सीतापुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा डाकघरों (इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) के माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा प्रदान की जा रही है, जो सीतापुर जिले के लगभग 323 डाकघरों के द्वारा संचालित की जा रही है। पेंशनर जिन्हें नवम्बर व दिसम्बर माह में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है,वे कोषागार के अतिरिक्त अपने नजदीकी डाकघर में जाकर ई-जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र भर सकते है, जो कोषागार को ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगा।
पेंशनर घर बैठे उपरोक्त सुविधा को प्राप्त करने हेतु इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के टोल फ्री नम्बर-155299 पर या POSTINFO App पर भी आवेदन कर सकते हैं ताकि पोस्ट मैन घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र सुविधा प्रदान कर सके। अधिक जानकारी के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधिकारियों से रानू अग्रवाल (वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सीतापुर) मो०
नम्बर-8407092925 व देश दीपक शुक्ल प्रबन्धक, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सीतापुर मो0 नम्बर-9453020563 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।