गांव में ठेके की दुकानों को गांव से बाहर कराने के लिए महिलाओं ने किया ज़बरदस्त प्रदर्शन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी बेवर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ पूरा मामला बताते चले की तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने जीटी रोड पर पहुंचकर लगाया जाम बेवर के ग्राम खाकेताल की महिलाओं ने गांव में ठेके की दुकानों को गांव से बाहर कराने के लिए किया ज़बरदस्त प्रदर्शन। जाम लगते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने महिलाओं को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम। मौके पर पहुंचीं एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा ने महिलाओं की समस्याओं को उचित ठहराते हुए आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार को सख्त निर्देश दिए कि गांव से थोड़ी दूरी पर उपयुक्त स्थान चिन्हित कर ठेके को तुरंत शिफ्ट कराया जाए।

error: Content is protected !!