संदेश महल समाचार पत्र परिवार की ओर से देशवासियों को चैत्र शुक्लदि,उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटी चांद, नवरेह और साजिबू चैराओबा की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।ये पर्व भारत की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं के गौरवशाली प्रतीक हैं, जो पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोते हैं?
खुशहाली और समृद्धि की कामना
समाचार पत्र परिवार ने यह कामना की है कि यह नववर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। इन पर्वों की रौनक बाजारों में देखी जा सकती है, जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है, और घरों में पारंपरिक व्यंजन बनाए जा रहे हैं?
देशभर में उल्लास का माहौल
देश के विभिन्न हिस्सों में इन त्योहारों को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है लेकिन इनका उद्देश्य एक ही है—नए सृजन, समृद्धि और खुशहाली का स्वागत।महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादि की तैयारियां,कश्मीर में नवरेह का उल्लास, सिंधी समाज में चेटी चांद की भव्यता और मणिपुर में साजिबू चैराओबा की उमंग देखने लायक है।
हमारी परंपराएं, हमारी पहचान
यह पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश देते हैं।आइए, हम सभी मिलकर इन शुभ अवसरों को प्रेम, सौहार्द और उल्लास के साथ मनाएं और देश की एकता और अखंडता को और मजबूत करें?
(संपादक)