syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

कंटेनर की टक्कर से दो मजदूर महिलाओं की मौत,तीन घायल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना क्षेत्र की है। जहां पर बीते गुरुवार की रात्रि जीटी रोड स्थित गैलानाथ नहर पुल के काली माता मंदिर पर कंटेनर वाहन ने वाहन का इंतजार कर रही मजदूर महिलाओं को रौंदता हुआ जीटी रोड के बीचोबीच पलट गया। जिससे 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन महिलाएं घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना के पश्चात जीटी रोड पर जाम लग गया रात में ही पुलिस ने रूट डायवर्जन कर दिया।
बताते चलें कि जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी महिला 50 वर्षीय सोमवती पत्नी रामबरन, कविता पत्नी आसाराम, मलोदा देवी पत्नी सुखबीर सिंह, बन्नी देवी पत्नी मुन्नालाल, तथा विद्या देवी निवासी ग्राम नगला धीरज,अलीपुर खेड़ा भोगांव गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम नगला बख्ती में आयोजित विवाह समारोह में पूरी बेलने की मजदूरी करने के लिए गई थी। काम खत्म होने पर रात के लगभग 10:30 बजे महिलाएं गांव से निकलकर जीटी रोड स्थित नहर पुल गैला नाथ के निकट तिराहे पर बने काली मंदिर के पास खड़ी होकर गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी दिल्ली की तरफ से आ रहे कैंटर वाहन संख्या एचआर 55 एडी 6751 के चालक ने तेजी से और लापरवाही से चलाते हुए महिलाओं को रौंद दिया और जीटी रोड के बीचो बीच जाकर पलट गया। जिससे महिला सोनवती व विद्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई। तथा कविता देवी, मलोदा देवी, बन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं महिलाओं की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।घटना के पश्चात कैंटर के पलटने के कारण जीटी रोड पर जाम लग गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस द्वारा नहर पुल गैलानाथ से घिरोर रोड पर जाने वाले रास्ते पर वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया। वाहनों को गुजारने के लिए पुलिस को रात भर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।घटना के दौरान कैंटर वाहन महिलाओं को रोदता हुआ गेलानाथ पुल पर बने काली मंदिर के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त करता हुआ जीटी रोड पर पलट गया जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। और मंदिर का मलवा जीटी रोड पर चारों तरफ फैल गया।मजदूर महिलाओं की मौत की सूचना पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। मजदूर
महिलाओं की मौत से उनके परिजनों के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई।