रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल
छाता कस्बे में आगामी विधान परिषद चुनावों के लिए शिक्षक एवं स्नातक खंड के प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर अपने पक्ष में वोट डालने का आव्हान किया।
इस अवसर पर स्नातक खंड के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह तथा शिक्षक खंड के प्रत्याशी दिनेश चंद्र वशिष्ठ के साथ स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण तथा जिला पंचायत सदस्य चौधरी नरदेव सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्थानीय आरपीएल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से विधान परिषद चुनाव में जी-जान से जुट जाने की अपील की।वहीं इस अवसर पर स्थानीय विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण भाजपा कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताते हुए आगामी विधान परिषद चुनाव में एक भी वोट के ना छूटने की अपील की।