रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
नौहझील – खाली पड़े प्लाट में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव के समीप शराब बीयर के खाली बोतल और सल्फास की गोली के पाउच मिले है। बुधवार सुबह कस्बा बाजना खानपुर रोड स्थित राजू शाह के खाली पड़े प्लाट में 30 वर्षीय एक युवक का शव मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए।
अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पैरों में लाल रंग की चप्पल और चौखानी नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। मौके पर मिले हुए चार गिलास घटना को संदेहास्पद करार दे रहे हैं। आशंका है। कि चार लोगों ने बेठकर शराब पी है। इसके बाद शराव के नशे में ही उसको जहर दिया गया है।
हत्या या आत्महत्या की चर्चा पूरे कस्बे में है। चौकी प्रभारी बाजना विक्रांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।