पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने जिला फिरोजाबाद का संभाला पदभार

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार /हिमांशु यादव
संदेश महल समाचार

कमाल की अदा है उसमे, वार भी दिल पर, राज भी दिल पर…।

की मिशाल बने रहे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने जिला मैनपुरी में अपनी सेवाओं के दौरान जिला मैनपुरी की जनता पर अपनी ईमानदारी और दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के उच्च आदर्श होने के प्रमाणित हस्ताक्षर बनें रहें।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के तबादला होने के बाद जिला फिरोजाबाद का देर सायं पद भार ग्रहण कर लिया है।
गौरतलब हो कि जिला मैनपुरी से तबादला होकर जनपद फिरोजाबाद का चार्ज संभाला है। जबकि पूर्व में भी यहां पर पुलिस अधीक्षक के पद पर रह कर सेवाओं को दे चुके थे।अहम खुलासे किए,बीसी किंग संजीव गुप्ता द्वारा स्वयं की अपहरण की साजिश का पर्दाफाश आदि,बहुत से सराहनीय कार्यों पर अपनी अमिट छाप के हस्ताक्षर बने रहे।अब एक बार फिर से जिला फिरोजाबाद का चार्ज ग्रहण किया है।