मथुरा का लाल बना सेना में सब लेफ्टिनेंट

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

शहर के डैम्पीयर नगर निवासी भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी अवनीश कुमार जैन एवं नीना जैन का पुत्र शुभार्थ जैन इंडियन नेवी एकेडमी एझीमाला केरल में हुई पासिंग आउट परेड में कमीशन प्राप्त करते हुए सब-लेफ्टिनेंट बन गया है। यह जनपद के लिए गौरव की बात है।
शुभार्थ जैन को 11 माह के प्रशिक्षण में बेस्ट कैडेट का सिल्वर मैडल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे द्वारा पासिंग आउट परेड मे प्रदान किया गया। सब-लेफ्टीनेंट शुभार्थ जैन की प्रारम्भिक शिक्षा मथुरा सैंट डोमिनिक्स स्कूल में हुई।शुभार्थ ने नई दिल्ली से बीटेक किया। इंडियन नेवी मे चयन एसएसबी परीक्षा बैंगलौर के द्वारा हुआ। शुभार्थ जनपद के पूर्व प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जैन इंण्टर कालेज के संस्थापक स्व.कुंवर बहादुर जैन के पौत्र, जैन इंटर कॉलेज के प्रबन्धक मुनीश कुमार जैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश कुमार जैन के भतीजे हैं।शुभार्थ जैन के कमीशन एवं सिल्वर मैडल प्राप्त करने के बाद उनके आगमन पर स्वागत किया किया गया। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। गिरेन्द्र चौधरी, रालोद नेता कुं नरेन्द्र सिंह आदि नेताओं ने भी बधाई दी है।