दिल्ली जा रहे किसानों को यूपी,हरियाणा बॉर्डर पर रोका किसानों ने काटा हंगामा

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

बीते कई दिनों से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर किसानों के द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार को छाता तहसील के सैकडो की संख्या में किसान समर्थन देने के लिए दिल्ली जाने के लिए निकले। इसमें कई राजनैतिक पार्टिया एवँ दर्जनों किसान नेता दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले दूरदराज के किसानों का समर्थन कर रहे है। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों की फसल खरीद और किसानों को लेकर बनाये गए काले बिल को वापिस ले। जिससे किसानों को लाभ मिल सके। देश का किसान देश मे अन्नदाता का काम कर रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को मथुरा जनपद सहित उत्तरप्रदेश के कई जिलों एवँ मध्यप्रदेश के सैकड़ों किसानो ने दिल्ली के लिए कूच किया। जिसकी वजह से कोसीकला की कोटवन चौकी पर पुलिस फोर्स तैनात रही। जैसे ही किसानों का दल कोसीकला कोटवन बॉर्डर पर पहुंचा।लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों से आ रहे किसान भी सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए। और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान हाइवे पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिसको खुलवाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। केंद्र सरकार के बिल को लेकर किसान नेता केंद्र सरकार के खिलाफ बरसते नजर आए।