पति के बहनोई ने साथी संग महिला से किया दुष्कर्म,एस पी से शिकायत

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

बिछवां थाना क्षेत्र निवासी एक महिला वर्तमान में पति के साथ शहर के एक मोहल्ला में रहती है। बुधवार को महिला का पति किसी काम से बाहर गया था। समय पाकर घर आए बहनोई और साथी ने मिलकर दुष्कर्म किया।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के एक मोहल्ला निवासी महिला के साथ पति के बहनोई और उसके साथी ने तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। गुरुवार को पीड़िता ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। थाना बिछवां क्षेत्र की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला वर्तमान में पति के साथ शहर के एक मोहल्ला में रहती है।रात करीब 10:30 बजे पति का बहनोई अपने एक साथी के साथ घर पर पहुंचा।आया। इस पर महिला ने उसे नाश्ता पानी कराया।बाद कमरे में सोने चली गई। रात करीब 11 बजे आरोपी तमंचा लेकर उसके कमरे में आए और तमंचे के बल पर आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की तो जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई। इसके बाद वह शिकायत लेकर एसपी अविनाश पांडेय से मिलने पहुंची, लेकिन अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी। बाद महिला ने शिकायती पत्र एसपी कार्यालय में दिया। मामले में इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह का कहना है कि कोतवाली में इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। यदि शिकायत मिलती है तो मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।