रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक आदेश के अनुपालन में घटनाओं को रोकने व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम ग्राम फैंचरी में मारपीट कर आपराधिक मानव वध करने में वाछित चल रहे अभियुक्त तोताराम पुत्र मंगतू निवासी गाँव फैंचरी थाना वृन्दावन जीवन पुत्र तोताराम निवासी गाँव फैंचरी थाना वृन्दावन को मुखबिर की सूचना पर मय आला कत्ल लकडी का डंडा के ग्राम फैंचरी के बाहर मथुरा रोड से गिरफ्तार किया गया। रामवीर पुत्र चिरंजी निवासी फैचंरी थाना वृन्दावन मथुरा द्वारा थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 735/2020 धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 504/ 506/ 324/ 308/ 304 भादवि बनाम पवन पुत्र तोताराम,जीवन पुत्र तोताराम, तोताराम पुत्र मंगत,नेहना पुत्र मंगतू,चोखन पुत्र मंगतू, शशी पत्नी तोताराम के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।घटना में रामवीर,जगपाल, दयाचन्द, हुकम सिंह पुत्रगण चिरंजीलाल घायल हुए थे तथा मजरुब दयाचन्द्र पुत्र चिरंजी उम्र करीब 35 वर्ष की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी थी।महिला अभियुक्ता शशि पत्नी तोताराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।