रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी कार्यालय तक धरना प्रदर्शन करते हुए किसान विरोधी सरकार के खिलाफ नारेवाजी की तथा देश की कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा । धरना प्रदर्शन देते हुए रोड शो भी किया इसी बीच जिला अध्यक्ष वोट सिंह ने बताया कि सरकार जिस तरीके से अपनी मनमानी कर रही है । इस मनमानी के विरोध में हम सब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज किसानों के हक की लडाई लड़ेगे ।साथ ही हम सब मिलकर उनके लिए सरकार से लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं । लेकिन एक बात यह भी है कि सरकार का यह निर्णय बिल्कुल गलत और निराधार है । जब से ये विल पास किया है तब से पूरे देश के किसान सड़कों पर आ गए है तथा अपनी फसलों को भी अच्छे दामों में नहीं भेज सकते है । इसी तरह की कई मांगों को लेकर किसान विरोधी रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के इस बिल पर गहरा निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार को यह बिल वापस लेना चाहिए ताकि किसानों के हित में कार्य किया जा सके और किसान इस आर्थिक तंगी से आत्महत्या न कर सके । आइए जानते हैं और क्या कुछ कहा। इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वोट सिंह यादव के सामने रहा। किसान विरोधी नीतियों का विरोध प्रदर्शन करने मैं सम्मिलित जिले के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।