सुदर्शन टाॅकीज़ में “चिरैय्या न बोले “का प्रीमियर शो

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

लखनऊ के चारबाग स्थित सुदर्शन टाॅकीज़ में अच्छी खासी चहल-पहल देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा।मौका था निर्देशक प्रभात वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म “चिरैय्या न बोले ” के प्रीमियर शो का।

पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा,भोजपुरी कवि एवं पर्यावरण संरक्षक कृष्णानंद राय,निर्देशक प्रभात वर्मा,फिल्म में गीतों को स्वर देने वाली पूर्व जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव के संग लखनऊ के जाने माने साहित्यकार पण्डित बेअदब लखनवी ने इस फिल्म में अपने अभिनय की छटा बिखेरने वाले फिल्मी कलाकारों के संग शो का आनंद लिया ।

सभी ने फिल्म की सफलता के लिए फिल्म निर्देशक व कलाकारों को बुके प्रदान कर शुभकामनाएं और बधाई दी। फिल्म पर्यावरण संरक्षण का के संदेश पर आधारित है।