रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र में मुख्य कपड़ा व्यवसाई की दूध लेने जाते समय शहर के एक चौराहे पर डंपर से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही आरोपी डंपर को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र का है। जा कस्बा निवासी मुख्य कपड़ा व्यवसाई नरेंद्र कुमार पुत्र रामसहाय उम्र 65 वर्ष सुबह दूध लेने जा रहे थे। जैसे ही वृद्ध शहर के सिरसागंज चौराहे पर पहुंचा। तभी रोड पर आ रहे डंपर के चालक ने डंपर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कपड़ा व्यवसाई को रौंद दिया। जिससे कपड़ा व्यवसाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी डंपर को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार को हुई पूरे कस्बे में परिवार समेत कोहराम मच गया।