लकड़ी बीनने गए व्यक्ति की ठंड से मौत

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

एक व्यक्ति की जंगल में लकड़ी बीनते वक्त सर्दी से हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मझगईं कस्बा निवासी 40 वर्षीय जीवन सिंह उर्फ पट्टे शनिवार को साइकिल से साथियों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया था। शनिवार को कोहरे के साथ हवा चलने के कारण काफी ठंड पड़ रही थी। जंगल में अधिक ठंड होने के कारण दोपहर एक बजे सभी लकड़ियां इकट्ठा कर बांध रहे थे, तभी जीवन सिंह अचानक कांपने लगा और बेहोश हो गया। किसी तरह साथियों ने उसके परिजनों को सूचना दी। जिस पर गांव से सभी जीवन को लेकर एक निजी क्लीनिक पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीवन सिंह पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री के साथ ही बहन व बूढ़ी मां का एकलौता सहारा था जो घर का खर्च चलाता था।