रिपोर्ट
प्रताप सिंह
संदेश महल समाचार
इंडियन ओवरसीज बैंक में 56.94 लाख रुपये की लूट को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बैंक में हुई लूट की घटना से पुलिस अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए हैं। आसपास के सभी जिलों में रेंज स्कीम लागू कर दी गई है बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम छानबीन कर रही है ।
घटना थाना सदर क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की है जहाँ बैंक में 56.94 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए । सूचना पाकर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गये हैं। बैंक कर्मियों के मुताबिक 5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया। सभी सर पर हेलमेट हाथों में ग्लब्स पहने थे ताकि उंगलियों के निशान तथा पहचान न हो सके। लूट के दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मियों को धमकी दी कि यदि उनका किसी ने हूलिया बताया तो वह उनके घर आकर उनका बुरा हाल कर देंगे।एस पी सिटी रोहन पी.बोत्रे ने बताया कि लुटेरों के हाथ में अवैध हथियार चाकू छुरी भी थे। घटना के दौरान किसी बैंक कर्मी को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है।
बैंक लूट की सूचना मिलते ही लखनऊ से पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आगरा के एसएसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।